KL Rahul is in Love with Sonam Bajwa, Here is the Proof| वनइंडिया हिंदी

2018-06-26 804

KL rahul, India's Most stylish batsman is again in the News not for Scoring Hundred. But, for dating Punjabi Actress Sonam Bajwa. As this Punjabi kudi posted a pic on her instagram captioning Watching Sunset and Thinking of You. Kl rahul took it very seriously and Commented he is just a call away from her. Earlier, it was rumoured that Rahul is dating Nidhi agerwal. But, Now he is making another Buzz.

स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एक इन्स्टाग्राम तस्वीर पर एक ऐसा कमेन्ट किया है. जिसको लेकर एक बार फिर राहुल सबकी नजरों में आ गये हैं. दरअसल, सोनम बाजवा ने सोमवार को अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की. और नीचे कैप्शन में लिखा, Watching Sunset and Thinking of You. जिसका मतलब ये हुआ कि मैं सूरज की किरणों की डूबते हुए तुम्हें याद कर रही हूँ. इसके बाद राहुल ने कमेंट कर कहा. Just A Call Away. यानी सिर्फ तुमसे सिर्फ एक फोन दूर हूँ. पिछले दिनों भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल और निधि अग्रवाल के बीच अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों को एक साथ मुंबई के किसी रेस्टोरेंट में एक साथ देखा गया था. केएल राहुल और निधि डिनर डेट पर गये थे. इसके बाद अफवाह उड़ी थी कि राहुल और निधि अग्रवाल नए लव-बर्ड्स हैं.